आई.एन.वी.सी,,
भोपाल,,
सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ द्वारा प्रकाशित सहकारी न्याय दर्पण पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह तोमर भी मौजूद थे। मंत्री श्री बिसेन ने इस मौके पर कहा कि सहकारी संस्थाओं से जुड़े न्यायालयीन मामलों के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण के लिए सहकारिता विभाग में पृथक न्यायिक व्यवस्था लागू किया जाना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने पुस्तक में महत्वपूर्ण निर्णयों के संकलन की प्रशंसा की। श्री बिसेन ने उम्मीद जाहिर की कि पुस्तक सहकारिता अधिकारियों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस मौके पर प्रबंध संचालक राज्य सहकारी संघ श्री एस.एन कोरी, प्रबंध संचालक बीज उत्पादक संघ श्री आर.सी. धिया एवं विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अरूण माथुर मौजूद थे।