मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दोपहर राजधानी रायपुर की केन्द्रीय जेल में आयोजित बंदियों के कौशल विकास प्रशिक्षण शुभारंभ समारोह में ‘राजमिस्त्री प्रशिक्षण’, ‘बढ़ई कार्य’ और ‘ड्रायवर सह मेकेनिक’ प्रशिक्षण मार्गदर्शिकाओं का विमोचन किया। इन मार्गदर्शिकाओं का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण द्वारा किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, गृह एवं जेल मंत्री श्री अजय चंद्राकर, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी और नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।