केंद्र सरकार ने तानाशाही रवये को दर्शाया है – सूर्य प्रताप

आई.एन.वी.सी,,

लखनऊ,,

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अन्ना हजारे की गिरफ्तारी केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाती है। भारतीय जनता पार्टी अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की निंदा एवं भत्र्सना करती है और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रश्टाचार पर कठोर कानून की मांग व सिविल सोसाइटी द्वारा बनाए गए जनलोकपाल को संसद में लाने तथा पास कराने की मांग को लेकर शांंतिपूर्ण तरीके से उपवास करने जा रहे प्रखर समाजसेवी अन्ना हजारे को गिरफ्तार करना यूपीए सरकार की दमनकारी कार्रवाई है, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। पूरा देश में इसके खिलाफ गुस्सा है लोग सड़कों पर धरना, प्रदशzन कर अपना रोश प्रकट कर रहे हैं। योगगुरू बाबा रामदेव पर इस तानाशाही सरकार की कार्रवाई भी घोर निंदनीय है। युवा मोर्चा द्वारा 9 अगस्त को संसद घेराव के दौरान पुलिस द्वारा बलप्रयोग करना, भयंकर लाठीचार्ज करना भी निंदनीय है। सरकार जनतांत्रिक अधिकारों की बात करने वालों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है। भ्रश्टाचार के विरूद्ध अन्ना हजारे के आंदोलन को भाजपा का पूर्ण समर्थन है। भाजपा यह शुरू से चाहती रही है कि देश में किसी प्रकार का भ्रश्टाचार नहीं होना चाहिए और इसके संदर्भ में मा0 लालकृश्ण आडवानी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुशमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली क्रमश: लोक सभा व राज्य सभा में सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रश्टाचार, घपले, घोटालों पर आइना दिखा चुके हैं। आज जो अन्ना की गिरफ्तारी केंद्र सरकार ने की है वह देश के सन् 1975 के आपातकाल की

याद दिलाती है। आज पूरा देश यूपीए सरकार को भ्रश्टाचारी कह रहा है। देश यह जानना भी चाहता है कि मा0 स्वघोशित ईमानदार प्रधानमंत्री जी इस पर क्या निर्णय लेना चाहते हैं वह भ्रश्टाचार खत्म कराएंगे या कांग्रेसी भ्रश्टाचारीयों को संरक्षण देते रहेंगे। श्री शाही ने आगे कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता भ्रश्टाचारियों के विरूद्ध हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से जो अन्य लोग भी आंदोलन करेंगे उसका पार्टी समर्थन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here