केंद्र सरकार ग्रामीण दस्‍तकारों के उत्‍थान के लि‍ए प्रति‍बद्ध है : प्रदीप जैन

Pradeep Jain Adityaआई एन वी सी,
दिल्ली,
ग्रामीण वि‍कास राज्‍य मंत्री श्री प्रदीप जैन आदि‍त्‍य ने कहा है कि‍ केंद्र सरकार ग्रामीण दस्‍तकारों के उत्‍थान के लि‍ए प्रति‍बद्ध है। नई दि‍ल्‍ली में शि‍शि‍र सरस मेले का उदघाटन के बाद मीडि‍या से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि‍ देश के सात लाख से अधि‍क गांव में ग्रामीण दस्‍तकारों की प्रति‍भा भरी हुई है और ग्रामीण वि‍कास मंत्रालय दस्‍तकारों को उचि‍त बाजार उपलब्‍ध कराने की कोशि‍श कर रहा है ताकि‍ वे अपने उत्‍पाद को बेच सकें। श्री जैन ने इस तरह के मेले देश के वि‍भि‍न्‍न भागों में आयोजि‍त कि‍ए जाने की सलाह दी ताकि‍ एक राज्‍य के उत्‍पाद दूसरे राज्‍यों में जा सकें। उन्‍होंने बताया कि‍ वे दि‍ल्‍ली की मुख्‍यमंत्री से दि‍ल्‍ली हाट के वि‍स्‍तार के बारे में बातचीत करेंगे ताकि‍ हाट में और अधि‍क संख्‍या में दस्‍तकार आ सकें। ग्रामीण वि‍कास सचि‍व श्री एस. वि‍जय कुमार ने कहा कि‍ मंत्रालय सरस मेला जैसी स्‍व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा देगा। उन्‍होंने दस्‍तकारों से अपील की कि‍ वे बाजार में ऐसे नए उत्‍पाद लाएं जि‍नकी बि‍क्री हो सकें। शि‍शि‍र सरस मेले में 20 राज्‍यों के 324 दस्‍तकार हि‍स्‍सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here