- केन्द्र द्वारा लुधियाना में नये उद्योगों पर पांबदी का मामला
- पंजाब को बनता हक दिलाने के लिए एन डी ए सरकार बनानी जरूरी
- भाजपा के साथ सीटों के तबादले संबधी अभी तक कोई बात नही
- 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को टयूबवैल क ुनैक्षन दो महीने तक
- बठिंडा से कैप्टन की जगह चाहे राहुल गांधी चुनाव लड़ लें,जमानत जब्त होनी निश्चित
- नीले कार्ड धारकों के लिए निशुल्क उपचार सुविधा 15 अक्तूबर से होगी लागू
पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि केन्द्र सरकार पंजाब को आर्थिक तौर पर तबाह करने में लगी हुई है और लुधियाना में नये उद्योग लगाने पर कांग्रेस की अध्यक्षता वाली केन्द्र सरकार द्वारा लगाई पांबदी केन्द्र की गहरी साजिश है। आज यहां कपूरथला में कुल 47 करोड़ रूपये के विकास कार्यो के नींव पत्थर रखने के दौरान एक बड़ी रैली करने के पश्चात पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये स. बादल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जानबूझ कर पंजाब के ओद्यौगिकरण के मुहाज को फिर पीछे धकेलने के यत्न किये जा रहे है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जहां हाल ही में घोषित की गई नई ओद्यौगिक नीति ने निवेशकों को उच्च स्तर पर आकर्षित किया है वही दूसरी तरफ केन्द्र सरकार ने कांग्र्रेसी सरकारों वाले राज्यों हिमाचल प्रदेश,उत्तरांचल,जम्मू कश्मीर राज्यों को दी हुई औद्यौगिक रियायतों की अवधि और बढ़ा दी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब को तबाह करके पड़ोसी राज्यों को खुशहाल करने के यत्न किये जा रहे है। देश की अर्थव्यवस्था क ी लगातार गिरावट होने और मंहगाई दर के 18.18 प्रतिशत तक पहुचंने संबधी स. बादल ने कहा कि वास्तव में निवेशकों,व्यापारियों का भरोसा अर्थ व्यवस्था से टूट चुका है और इसकी पुन: बहाली के लिए श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता अधीन एन डी ए की सरकार बनानी जरूरी है। उन्होने कहा कि एन डी ए की सरकार बनने के साथ ही पंजाब को उसका बनता हक मिलेगा। बठिंडा संसदीय सीट से भूतपूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के चुनाव लडऩे क ी चर्चाओं संबधी स. बादल ने कहा कि कैप्टन साहिब जगह चाहे कांग्रेस युवराज राहुल गांधी चुनाव लड़ ले,उनकी भी जमानत जब्त हो जाएगी। लोक सभा चुनावों में भाजपा के साथ सीटों की अदला बदली संबंधी एक प्रश्रके उत्तर में स. बादल ने कहा कि अभी भाजपा के साथ इस संबध में कोई बातचीत नही हुई है। स. बादल ने घोषणा की पंजाब सरकार द्वारा अगले दो महीनों दौरान 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 2 लाख कुनैक्षन दिये जाने का निर्णय लिया गया है जिस संबंधी प्रक्रिया रबी के सीजन तक पूरी कर ली जाएगी क्योकि दिसंबर तक गोईंदवाल, राजपुरा और तलवंडी साबो के थर्मल प्लांट चालू होने से पंजाब अतिरिक्त बिजली वाला राज्य बन जाएगा। सेवा के अधिकार संबधी स. बादल ने कहा कि इससे ना केवल लोगों क ो सुविधा मिली है बल्कि रिश्वतखोरी को भी नकेल डाली गई हेै उन्होने कहा कि सेवा के अधिकार की सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोग इस तहत सेवा का लाभ उठा चुके है और इसकी सफलता दर 97 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि इसके तहत 41 अन्य सेवाएं शीघ्र जोड़ी जा रही है जिससे सेवा के अधिकार तहत कुल सेवाओं की संख्या 108 हो जाएगी। इसी दौरान आज स. बादल द्वारा कपूरथला में साईस सिटी के समीप 34 करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का नींव पत्थर रखने के अतिरिक्त रज़ापुर से कुलार तक 8.62 करोड़ से बनने वाली सडक़ की नींव पत्थर रखा। उपमुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग एक से लख्खाखुरद सडक़ का नींव पत्थर रखा गया जिस पर कुल 4.3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इससे पहले रैली को संबोधन करते हुये स. बादल ने कहा कि नीले कार्ड धारकों के लिए निशुल्क उपचार की सुविधा 15 अक्तूबर से शुरू की जा रही है जिसके तहत कुल 30 हजार रूपये तक उपचार निशुल्क होगा। इस अवसर पर रैली को संबोधन करते हुये संसद सदस्य स. रत्न सिंह अजनाला ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटालों के अतिरिक्त देश को कुछ नही दिया और लोक सभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया करना जरूरी है। जिला योजना कमेटी कपूरथला के प्रधान स. सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कपूरथला के विकास की और विशेष धयान देने पर मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल का धन्यवाद किया इस अवसर पर संसदीय सचिव सोम प्रकाश और अकाली दल व भाजपा के अन्य नेताओं ने भी संबोधन किया।