देहरादून,
राजकीय इंटर कालेज और हाई स्कूल के छात्रों को दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर मुफ्त में सदस्यता देगा। पुस्तकालय को ई-संसाधन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। दून लाइब्रेरी में पुस्तकों की संख्या 18067 से बढ़कर 19297 ओर सदस्यों की संख्या 1687 से से बढ़कर 1792 हो गई है। मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के गवर्निंग बाॅडी की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि केन्द्र में वार्ता, परिचर्चा, फिल्म स्क्रीनिंग, प्रदर्शनी, शोध प्रकाशन आदि गतिविधियां भी की जा रही है। शिक्षा विभाग के कमरे भी केन्द्र को दे दिये गये हैं।
बैठक में पूर्व मुख्य सचिव आईके पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव शिक्षा एस. राजू, सचिव पर्यटक उमाकांत पवांर, लाइब्रेरी के सदस्य सचिव बी.के. जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।