ई एन वी सी ,
भोपाल,
अपनी शायरी और आजादी के गीतों से दिलों पर राज करने वाले अल्लामा इकबाल को उनकी ७५वीं पुण्य तिथि पर याद किया जाएगा। २१ अप्रैल को उनकी याद में शाहजहानाबाद स्थित गोलघर में चारबैत मुकाबला आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है इकबाल ने तराना-ए-हिन्द ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमाराÓ की रचना की है।
इस मुकाबले में भोपाल की तीन चारबैत पार्टियां अपने फन का प्रदर्शन करेंगी। मुकाबले में अंजुमन गुलिस्ताने चारबैत पार्टी, बज्म-ए-मसूद चारबैत पार्टी अपने-अपने सदस्यों के साथ चारबैत गायेंगे। हर पार्टी में आठ से दस सदस्य हैं।