रोहतक,
अब की बार गर्मियों में गाढ़े रंग के सूती कपड़ों का फैशन रहेगा। इन सूती परिधानों की खासियत यह रहेगी कि इनमें लोगों को गर्मी कम लगेगी तथा गाढ़े रंग के कारण इनकी चमक ज्यादा होगी। यह बात आज महारानी किशोरी जाट कॉलेज के सामने खुले डिजाइना शोरूम के उद्घाटन अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर सत्यम सरकार ने कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में लोग ऐसे परिधान चाहते हैं जो ब्रांडेड हों तथा उनके बजट में पूरी तरह से समा सकें। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि लोगों को फैशन सेगमेंट में ऐसे वस्त्र मिलें जिनसे उनकी छवि उभरकर सामने आये। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डिजाइनर श्रीविद्या ने कहा कि भारत में उनके परिधान अब डिजाइना स्टोर पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि वे मूलत: बैंगलोर निवासी हैं तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिधानों को पेश करती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं में आजकल सूती कपड़ों की मांग काफी बढ़ रही है। इसके लिए उन्होंने एक वृहद रेंज बाजार में उतारी है। इस अवसर पर डिजाइना की संस्थापक व डिजायनर ललिता ने बताया कि उनकी सोच थी कि अन्तर्राष्ट्रीय डिजायनरों के कपड़े रोहतक में ही सुलभ हो सकें। इसके लिए उन्होंने डिजाइना की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में सर्वश्रेष्ठ डिजायनरों द्वारा तैयार किये गये परिधान उपलब्ध होंगे।
अब की बार गर्मियों में गाढ़े रंग के सूती कपड़ों का फैशन रहेगा। इन सूती परिधानों की खासियत यह रहेगी कि इनमें लोगों को गर्मी कम लगेगी तथा गाढ़े रंग के कारण इनकी चमक ज्यादा होगी। यह बात आज महारानी किशोरी जाट कॉलेज के सामने खुले डिजाइना शोरूम के उद्घाटन अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर सत्यम सरकार ने कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में लोग ऐसे परिधान चाहते हैं जो ब्रांडेड हों तथा उनके बजट में पूरी तरह से समा सकें। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि लोगों को फैशन सेगमेंट में ऐसे वस्त्र मिलें जिनसे उनकी छवि उभरकर सामने आये। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डिजाइनर श्रीविद्या ने कहा कि भारत में उनके परिधान अब डिजाइना स्टोर पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि वे मूलत: बैंगलोर निवासी हैं तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिधानों को पेश करती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं में आजकल सूती कपड़ों की मांग काफी बढ़ रही है। इसके लिए उन्होंने एक वृहद रेंज बाजार में उतारी है। इस अवसर पर डिजाइना की संस्थापक व डिजायनर ललिता ने बताया कि उनकी सोच थी कि अन्तर्राष्ट्रीय डिजायनरों के कपड़े रोहतक में ही सुलभ हो सकें। इसके लिए उन्होंने डिजाइना की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में सर्वश्रेष्ठ डिजायनरों द्वारा तैयार किये गये परिधान उपलब्ध होंगे।