‘अदम की कविता : जनरुचि और पठनीयता का संदर्भ’ विषय पर हिंदी विवि में 28, 29 को राष्ट्री य संगोष्ठीग का आयोजन

उदय प्रताप सिंहआई एन वी सी,

लखनऊ,

महात्माे गांधी अंतरराष्ट्री य हिंदी विश्व्विद्यालय का साहित्यत विभाग एवं उत्तवर प्रदेश हिंदी संस्था1न, लखनऊ के संयुक्तत तत्वाीवधान में दि. 28 एवं 29 जनवरी को विश्वतविद्यालय के हबीब तनवीर सभागार में ‘अदम की कविता : जनरुचि और पठनीयता का संदर्भ’ विषय पर राष्ट्री य संगोष्ठीर का आयोजन किया गया है। संगोष्ठीन का उदघाटन 28 को पूर्वाहन 11.00 बजे कुलपति विभूति नारायण राय की अध्यठक्षता मे संपन्न  होगा। समारोह में मुख्यी अतिथि के रूप में उदय प्रताप सिंह तथा उदघाटक के रूप प्रो. केदार नाथ सिंह उपस्थित रहेंगे। विश्वथविद्यालय के आवासीय लेखक दूधनाथ सिंह बीज वक्तकव्यप देंगे। उपस्थितियों का स्वागगत साहित्यल विद्यापीठ के अधिष्ठालता प्रो. सूरज पालीवाल करेंगे तथा संचालन साहित्यि विद्यापीठ के अध्य्क्ष प्रो. कृष्णा कुमार सिंह करेंगे। धन्यपवाद ज्ञापन उत्त र प्रदेश हिंदी संस्थाहन के निदेशक सुधाकर अदीब करेंगे। 

उदघाटन से पूर्व उत्तपर प्रदेश हिंदी संस्थारन के कार्यकारी अध्य्क्ष उदय प्रताप सिंह पोस्टरर प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। उदघाटन के बाद ‘प्रतिरोध का स्व र और अदम’ पर 3.00 से 5.00 बजे पहला सत्र होगा जिसकी अध्येक्षता प्रो. गंगाप्रसाद विमल करेंगे। सत्र में डॉ. रमेश यादव आधार वक्त व्यि देंगे। वक्ता  के रूप में जैनेन्द्रत कुमार पाण्डेरय, डॉ. जय कौशल, डॉ. विमल प्रकाश वर्मा, डॉ. उमेश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। संचालन राकेश मिश्र करेंगे। अपराह्न 6.00 से 7.00 बजे ‘संकल्पय‘ द्वारा आशीष त्रिवेदी के संयोजन में अदम की कविताओं की रंग प्रस्तु.ति होगी। 

29 जनवरी को पूर्वाहन 10.00 बजे से ‘हिंदी गजल की परंपरा में अदम’ पर आयोजित सत्र की अध्यमक्षता दूधनाथ सिंह करेंगे। सत्र में प्रो. गोविंद प्रसाद आधार वक्त व्य  देंगे। वक्ताॉ के रूप में डॉ. अखिलेश कुमार राय, डॉ. दिलीप शाक्यि एवं डॉ. रामानुज अस्था ना अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी करेंगे। संगोष्ठीद का तीसरा सत्र ‘अदम की राजनैतिक चेतना’ विषय पर पूर्वाहन 12.00 बजे सुधाकर अदीब की अध्य क्षता में होगा। जिसमें प्रो. सूरज पालीवाल आधार वक्तूव्य1 देंगे। वक्ताी के रूप में दिनेश कुशवाह, माणिक मृगेश, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. रामप्रकाश यादव उपस्थित रहेंगे। सत्र का संचालन डॉ. जयप्रकाश राय धूमकेतु करेंगे। संगोष्ठीक का चौथा सत्र ‘समकालीन कविता और अदम’ विषय पर 2.30 बजे से होगा जिसकी अध्यसक्षता प्रो. गोविंद प्रसाद करेंगे तथा डॉ. गजेंद्र पाठक आधार वक्त व्य  देंगे। सत्र में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अनवर अहमद सिद्दीकी, डॉ. बीर पाल सिंह यादव वक्तयव्ये देंगे। सत्र का संचालन रूपेश कुमार सिंह करेंगे। 

संगोष्ठीथ का पांचवा सत्र 29 को 4.15 बजे ‘अदम की कविता : विविध आयाम’ विषय पर होगा जिसकी अध्यतक्षता प्रो. दिनेश कुशवाह करेंगे। इस सत्र में शोध आलेख वाचन होगा। सत्र का संचालन डॉ. रामानुज अस्थारना करेंगे। 29 जनवरी को 6.30 बजे कवि गोष्ठी। होगी जिसकी अध्यरक्षता उदयप्रताप सिंह करेंगे। इस अवसर पर जमुना प्रसाद उपाध्याहय, ऋतुराज, प्रो. गोंविद प्रसाद, माणिक मृगेश, प्रो. दिनेश कुशवाह, डॉ. प्रीति सागर एवं सागर त्रिपाठी काव्यर पाठ करेंगे। संचालन डॉ. दिलीप शाक्यर करेंगे तथा आभार राष्ट्री य संगोष्ठीर के संयोजक डॉ. बीर पाल सिंह यादव प्रस्तुपत करेंगे। संगोष्ठी‍ में उपस्थित रहने की अपील साहित्ये विभाग के असिस्टेंरट प्रोफेसर संयोजक डॉ. बीर पाल सिंह यादव ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here