वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का शुभारंभ किया

आईएनवीसी
नई दिल्ली.
  वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल यहां राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन में कौशल विकास के लिए त्रिपक्षीय व्यवस्था की बात कही गयी है जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, राष्ट्रीय कौशल विकास समन्वय बोर्ड तथा एनएसडीसी शामिल है। परिषद कौशल विकास की संपूर्ण रणनीति से संबंधित मूल सिध्दांत तय करेगी, बोर्ड कौशल विकास के क्षेत्र में लगे विभिन्न सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों में समन्वय कायम करेगा और एनएसडीसी कौशल विकास में सरकार के प्रयास में निजी क्षेत्र का साथ दिलाएगा।

 एनएसडीसी अनोखा सार्वजनिक निजी साझेदारी उद्यम है जिसे 50 करोड़ लोगों के अपने संपूर्ण लक्ष्य में से 30 प्रतिशत को 2022 तक कौशल संपन्न बनाना है। यह एक गैर लाभकारी संगठन है। इसका 49 प्रतिशत शेयर सरकार के पास तथा 51 प्रतिशत निजी क्षेत्र के पास है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here