लखनऊ ,
रामपुर में मुलायम सिंह के जन्मदिन समारोह के लिए स्कूलों की बंदी और बच्चों को मुलायम सिंह के नारे लगाने के लिए घंटों खड़ा रखने को बाल अधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ नूतन ठाकुर ने इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत भेजी है.
रामपुर में मुलायम सिंह के जन्मदिन समारोह के लिए स्कूलों की बंदी और बच्चों को मुलायम सिंह के नारे लगाने के लिए घंटों खड़ा रखने को बाल अधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ नूतन ठाकुर ने इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत भेजी है.
शिकायत संख्या 201400001016 पर दर्ज इस ऑनलाइन शिकायत में कहा गया है कि एक नेता, जिन्हें ये बच्चे संभवतः जानते तक नही थे, के लिए नारे लगाने को इन बच्चों को घंटों खड़ा रखना आईपीसी की धारा 342 में अपराध है.
इस प्रकार 21 और 22 नवम्बर को डीएम रामपुर सी पी त्रिपाठी के आदेशों पर इस जश्न के लिए कई स्कूलों को बंद करने का आदेश देना शिक्षा का अधिकार अधिनियम के खिलाफ है.
अतः डॉ ठाकुर ने आयोग से इन दोनों बिन्दुओं पर जांच कर डीएम रामपुर सहित जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नियत करने का आग्रह किया है ताकि यह भविष्य में बाल अधिकारों का हनन करने वालों के लिए एक उदाहरण बन सके !