आई एन वी सी,
भोपाल,
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलों में शराब के अवैध वितरण, बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई गई है। चुनाव की घोषणा के बाद अब तक हुई कार्यवाही में ग्वालियर में 428 लीटर शराब जब्त कर 17 व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जबलपुर में 136 लीटर शराब की जब्ती हुई। इसके पाँच प्रकरण में पाँच व्यक्ति आरोपी बनाये गये। सतना में दो प्रकरण में 267 लीटर शराब जब्त कर 3 व्यक्तियों के विरूद्ध मामले दर्ज किये गये।
विगत 9 मार्च को आबकारी अमले द्वारा 207 छापे डाले गये तथा 647 लीटर देशी शराब विभिन्न स्थानों से जब्त कर 116 प्रकरण में कार्यवाही कर 83 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 205 छापे डालकर 23 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई तथा 19 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।