दूरसंचार लाइसेंसों और स्पेक्ट्रम के आबंटन और मूल्य निर्धारण से संबंधित मामलों की जांच के लिए श्री पी.सी. चाको, संसद सदस्य की अध्यक्षता में एक संयुक्त संसदीय समितिका गठन किया गया है, जिसके विचारार्थ विषय हैं-(1) वर्ष 1998 से 2009 तक दूरसंचार लाइसेंसों और स्पेक्ट्रम के आबंटन और मूल्य निर्धारण के संबंध में नीतिनिर्धारण तथा उसके बाद उत्तरवर्ती सरकारेां द्वारा इनकी व्याख्या की जांच, जिसमें केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय तथा उसके परिणाम शामिल हैं, (2) वर्ष 1998 से 2009 तक सरकारी निर्णयों तथा नीतिनिर्धारणों के कार्यान्वयन में अनियमितताओं और विपथनों, अगर कोई है, तथा इनके परिणामों की जांच और (3) दूरसंचार लाइसेंसों के आबंटन और मूल्य निर्धारण के लिए निर्धारित नीतिके कार्यान्वयन के लिए उपयुक्त प्रक्रिया निर्धारित किया जाना सुनिश्चित करने के लिए सिफारिशें करना।
विषय के अत्यंत महत्व तथा विभिन्न मंचों पर हो रही बहस को ध्यान में रखते हुए व्यापक विचार-विमर्श के प्रयोजनार्थ समितिने सर्वसाधारण से तथा इस विषय में रुचिरखने वाले विशेषज्ञों, व्यावसायिकों संगठनों, संघों तथा हितधारकों से विचार एवं सुझाव आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।