भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का हस्तक्षेप बरदास्त नहीं किया जाएगा। इस विषय पर भाजपा खुदरा व्यापारियों के साथ है और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने खुदरा व्यापारियों की मांगों को पूरा करने तथा मल्टीनेशनल कम्पनियों को इस व्यापार से दूर रखने की मांग को लेकर 28 जुलाई को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के खुदरा व्यापारियों को बचाने के लिए तत्काल आगे आना चाहिए। प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग इस व्यापार के कारण अपने परिवार को पेट पाल रहे हैं। सरकारों के पास उनको देने के लिए न नौकरी है न रोजगार है जो है तो पूर्णतया अपर्याप्त है तथा उनकी दयनीय हालत बयां करने के लिए काफी है। यदि बहुराष्ट्रीय कम्पनियॉं इस व्यवसाय में आती हैं तो असंख्य लोग बेरोजगार हो जायेंगे और भुखमरी के शिकार भी। भारतीय जनता पार्टी ने हर स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने का फैसला लिया है। 28 जुलाई को प्रदर्शन के बाद आगामी कार्यक्रम बनाए जायंेगे।