स्कूलों व कालेजों में स्कालरशिप का बटवारा शुरू

sdfआई एन वी सी,
चंडीगढ,
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा एस सी वर्ग के साथ संबंधित विद्यार्थियों के लिए बनी पोस्ट मैट्कि स्कालरशिप स्कीम को अमली स्तर पर लागू किए जाने के निर्देश उपरांत पंजाब सरकार ने इस स्कीम को राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी कालजों के अतिरिक्त सभी सरकारी व गैर सरकारी सीनियर सेैकेंडरी स्कूलों में लागू कर दिया गया है।  पंजाब राज्य एस सी आयोग ने चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा पोस्ट मैट्कि स्कालरशिप स्कीम को पंजाब के समूह स्कूलों में लागू करने संबंधी पंजाब सरकार को कहा गया था। उन्होंने बताया कि एस सी आयोग द्वारा इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया गया कि आज की इस बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा श्री कमल गर्ग, डी पी आई /स स/  और कल्याण विभाग से जसविंदर सिंह गिल, डिप्टी डायरैक्टर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बैठक दौरान श्री कमल गर्ग ने बताया कि समूह मंडल शिक्षा अधिकारी /सस/ व जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखती रूप् में निर्देश जारी करके उन्हें पोस्ट मैट्कि स्कालरशिप स्कीम को समूह सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में लागू करने को कहा गया है। श्री बाघा ने बताया कि अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को उच्च विद्या प्राप्त करवाने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि बैठक दौरान शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों को यह भी कहा गया है कि वह विद्यार्थी जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रूप्ए से कम हो, को मैनटीनैंस अलाउंस के साथ-साथ दाखिला फीस और नॉन रिफंडएबल फीसों की प्रति-पूर्ति भी की जाए।  राजेश बाघा ने बताया कि आयोग द्वारा आज स्टेट अर्बन डिवल्पमेंट अथॉरिटी, पंजाब के अधिकारियों से भी बैठक की गई  जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चल रही स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत पंजाब सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का मूल्यांकन किया गया। आयोग ने स्टेट अर्बन डिवेल्पमैंट अथॉरिटी, पंजाब के अतिरिक्त प्रोजेक्ट निदेशक हरभजन सिंह को निर्देश दिये किए इस स्कीम का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये ताकि लोग इस स्कीम का लाभ ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here