सेकेण्ड हैंड जवानी या ये कुसूर है मेरा कौन किस पर भारी

आई.एन.वी.सी,,
मुम्बई,,
पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म “कोकटेल” का एक प्रोमोशनल गीत है “सेकेण्ड हैंड जवानी”|  यह गीत सभी श्रोताओं में बहुत ही लोकप्रिय हुआ|  फास्ट बीट पर नेहा कक्कड़ का गाया यह गीत हालाँकि फिल्म में नहीं था बावजूद इसके भी इसने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की|
इसी तरह सोनू कक्कड़ का गाया गीत फिल्म “जिस्म -२” का  “ये कुसूर है मेरा” भी श्रोताओ में लोकप्रिय हो रहा है बहुत ही कम संगीत में गाया सोनू की आवाज का यह कानों को सुकून पहुंचा रहा है |
दो बहनें, दो आवाजें, दो अलग — अलग तरह के गीत और दोनों ही हिट, हैं ना मज़े का बात|  एक गीत जिसमें फुल टू धमाल है, मज़ा है मस्ती है, बिलकुल अलग ही तरह के शब्द हैं जिसे सुनकर थिरकने का मन करता जबकि दूसरा गीत जिसमें बहुत ही शांत संगीत है दिल को छू लेने वाली आवाज़ है जिसे बार – बार सुनने को जी चाहता है |
कक्कड़ बहनों की मेहनत रंग लायी और हो गयी उनकी बल्ले बल्ले |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here