रेलवे रोजाना चलाएगा 200 ट्रेन

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेन रोजाना चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके पहले भी रेलवे ने एक ट्वीट किया  था, ‘भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है: अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम  से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है।’ ज्ञात रहे कि कोरोना प्रकोप के कारण देश में 30 जून तक रेलों का नियमित परिचालन बंद है। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here