आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
- हिंदी विरोधी देशद्रोही ताक़तों को मिलेगा मुहंतोड़ जवाब
- हिंदी का किया विरोध तो बजाएंगे ईंट से ईंट
अखिल भारत हिन्दू महासभा भवन में आयोजित हिन्दी और हिन्दू संगठनों की बैठक में अंग्रेजी अनिवार्यता विरोधी मंच और अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्टीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक जी के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि राजभाषा हिन्दी विरोघी राष्ट्रीय हरित अधिकरण की ईंट से ईट बजाकर देशद्रोही ताकतों को मुंहतोड जवाब दिया जायेगा।
बैठक में यह फैसला तब लिया गया जब अंग्रेजी अनिवार्यता विरोधी मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुकेश जैन ने बताया कि इसी 23 नवम्बर को अधिकरण द्वारा हमारी पुनर्विचार याचिका संख्या 26/2016 ओजस्वी पार्टी बनाम् दिल्ली सरकार के तहत् हिन्दी में दायर की गयी याचिकाओं का हमारे द्वारा अंग्रेजी अनुवाद देने से इंकार करने के बाद फिर से खारिज कर दिया गया।
बैठक में श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा हिन्दी में दायर की गयी याचिकाओं को फिर से निरस्त करना अधिकरण की गुंडागर्दी बताते हुए सरकार और राजभाषा विभाग से पूछा है कि अधिकरण का सारा कामकाज हिन्दी में करने के माननीय राष्ट्रपति जी के आदेशों के बावजूद भी सर्वोच्च न्यायालय से आये न्यायधीश हिन्दी के साथ कब तलक अन्याय करते रहेंगे।
इस बारे में माननीय राष्ट्रपति जी, गृहमंत्री जी और राजभाषा विभाग के सचिव को ज्ञापन देकर शिकायत भी दर्ज करायी गयी।