मुंबई। बॉलीवुड से एक्टिंग करियर शुरू कर हॉलीवुड पहुंच चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में पति निक जोनस के साथ वक्त बिता रही हैं। एक बार फिर से प्रियंका ने अपनी लव लाइफ की एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो में प्रियंका और निक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों एक कार में दिखाई दे रहे हैं और प्रियंका निक के हाथ पर सिर पर रखकर बैठी हैं। इस वायरल फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, हमेशा मेरा। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने 17 साल की उम्र में मनोरंजन उद्योग में कदम रखा जब वह मिस इंडिया चुनी गई और इसके बाद मिस वर्ल्ड बनीं। उन्होंने ‘ऐतराज’, ‘बर्फी’, ‘सात खून माफ’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें एबीसी के शो ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल हुई। इसके अलावा उन्होंने ‘बेवॉच’ फिल्म से हॉलीवुड फिल्मों में कैरियर की शुरुआत की और इसके बाद ए किड लाइक जैक फिल्म में भी काम किया। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ 2 साल की ‘मल्टीमिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टेलीविजन डील’ साइन की है। इसके अलावा प्रियंका कियानू रीव्स की फेमस ‘मैट्रिक्स’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ में नजर आएंगी। PLC.