राजीव जैन
नई दिल्ली. वर्ष-दर वर्ष आधार पर वार्षिक मुद्रा स्फीति दर की गणना 30 मई को समाप्त सप्ताह में 0.13 प्रतिशत से 6 जून को समाप्त सप्ताह में ऋणात्मक हो गई। इससे यह प्रतीत होता है कि औसत थोक मूल्य का स्तर पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में पिछले सप्ताह 6 जून को नीचे था।
इस सप्ताह मुद्रास्फीति की दर में कमी का मुख्य कारण ऊर्जा तथा ईंधन की मुद्रास्फीति दर में कमी है जो कि आधारभूत प्रभाव के कारण हुआ। 1978-79 के बाद 30 वर्ष में पहली बार अर्थव्यवस्था में त्रऽणात्मक मुद्रास्फीति दर्ज की गई।
मई 2009 में माहवार मुद्रास्फीति
मई 2009 की अंतिम माहवार मुद्रास्फीति दर पिछले महीने की 0.44 प्रतिशत की तुलना में 0.43 प्रतिशत है।