मदरसों की मान्यता का होगा नवीनीकरण

आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल ,

राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के लिये मदरसों की मान्यता के नवीनीकरण के लिये 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। एम.पी.ऑनलाइन के अधिकृत पोर्टल पर आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक सर्कुलर और अभिलेखों की विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत बेवसाइट mpmb.org.in  और एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड पेज पर उपलब्ध कराई गई है।

सचिव, मदरसा बोर्ड ने राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेजकर अवगत कराया है कि ऑनलाइन आवेदन करने की निर्धारित समय सीमा नहीं बढ़ाई जा सकेगी। बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त मदरसों को सूचित किया गया है कि निर्धारित अवधि में आवेदन करें। साथ ही आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के साथ मदरसा बोर्ड के प्रदेश कार्यालय में भिजवायें।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here