आई. एन. वी. सी. ,,
दिल्ली ,,
विदेश मंत्री श्री एस. एम. कृष्णा ने कहा है कि भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने का इच्छुक है। श्री कृष्णा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1.3 अरब डॉलर की भारत समर्थित परियोजनाओं से अफगानिस्तान के लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। विदेश मंत्री कल अफगानिस्तान के राजकीय दौरे पर जा रहे हैं।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की कूटनीति का उद्देश्य ऐसे अंतर्राष्ट्रीय माहौल को बढ़ावा देना है जो हमारी आर्थिक संवृद्धि, हमारी सुरक्षा को मजबूत करने तथा हमारे रणनीतिक विकल्पों को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय की गतिविधियां सिर्फ विदेशी कूटनीति तक ही सीमित नहीं है बल्कि देश के आम आदमी के हितों की देखभाल करना भी इसका उतना ही महत्वपूर्ण दायित्व है। हमारी युवा और महत्वाकांक्षी आबादी बहुत बड़े और शिक्षित, मध्य वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है । भारत के एक करेाड़ 10 लाख से अधिक लोगों ने 2009 में विदेश यात्रा की । उनको प्रभावी और तीव्र गति से सेवाएं उपलब्ध कराना भी विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी है ।
