भाजपा मुख्यालय में एक घंटे तक चली भाजपा संसदीय दल की बैठक में तय हुया की 20 मई को संसदिये दल की एक और बैठक होगी जिसमे संसदीय दल के नेता का चुनाव होगा और उस बैठक में लीडर का चुनाव होगा ,पर साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बहार आते ही ये बात भी कह दी की इस ये बात किसी से छुपी हुयी नहीं है की प्रधान मंत्री पद का कौन उम्मीदवार होगा ,साथ ही आगे कहा की अभी शपथ ग्रहण की अभी कोई तारीख मुकरर नहीं हैं ,इसका फैसला बाद में होगा साथ !
भाजपा मुख्यालय में एक घंटे तक चली भाजपा संसदीय दल की बैठ में अडवानी और शुष्मा स्वराज ने भी शिकत की और मोदी ने अडवानी के पैर छू कर आशीर्वाद लिया !
इससे पहले लोकसभा चुनावों २ ०१४ में ऐतिहासिक जीत के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट से बहार देश की जनता ने नरेदर मोदी के रास्ते में फूलो की बरसात कर दी थी ,चारो लोगो का हुजूम मौजूद था , मोदी ने भी सभी समथको का दिल से अभिनन्दन किया और एक स्कार्पिओ गाडी के अगले दरवाजे से बहार खड़े होकर पूरे रोड सभी को विजय शाइन के साथ धन्यवाद दिया,
इससे पहले आज सुबह से ही भाजपा मुख्यालय से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के पूरे रास्ते को मोदी माय बनाने के लियें भरपूर इन्तिज़ाम किय गए थे दिल्ली एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत के खासे इंतजाम किये गये थे , बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह खुद नरेद्र मोदी के स्वागत के लिये एयरपोर्ट पर मौजूद थे साथ ही बड़ीं संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिये पहुंचे हुए थे ,साथ ही दिल्ली के साथ साथ राजस्थान हरियाणा मध्य प्रादेश से बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद हैं ,
लगभग 12 के करीब नरेद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुचें , जहां पर वैदिक मन्त्र उच्चारण और शंखनाद के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया ,11 पंडित अभी नरेदर मोदी का भाजपा मुख्यालय पर उनका बेसब्री से इन्तिज़ार कर रहे थे ! नरेदर मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर पहुच कर सबका शुक्रिया अदा करने के साथ साथ सबको शुभ कामनाये भी दी ,साथ ही मोदी ने कहा की ये जीत १९५२ से जो कार्यकर्ता ,मर गयें हैं खप गये उन सब के पुरषार्थ की जीत है !
भाजपा मुख्यालय में सभी बड़े नेता मजूद थे जिन्होंने मोदी का भव्य स्वागत किया ,इस स्वागत के बाद नरेदर मोदी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लियें चल पड़े ,