बंदी विधायकों को आजाद होने दीजिए 

0
54

मैंने 40 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा मर्यादाओं का पालन किया, आपकी चिट्ठी से दुखी हूं
– मैंने पिछले 15 महीने में विधानसभा में कई बार अपना बहुमत साबित किया है

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल लालजी टंडन चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा, भाजपा ने कांग्रेस के 16 विधायकों को बंधक बना रखा है। भाजपा के नेता इन विधायकों पर दवाब डालकर उनसे बयान दिलवा रहे हैं। प्रदेश के बंदी विधायकों को स्वतंत्र होने दीजिए। 5-7 दिन खुले वतावारण में बिना दबाव के घर में रहने दीजिए ताकि वो स्वतंत्र मन से अपना निर्णय ले सकें।
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है ’40 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा मर्यादाओं का पालन किया, आपके 16 मार्च के पत्र से दुखी हूं, जिसमें आपने मुझ पर मर्यादाओं का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। फिर भी यदि आपको ऐसा लगा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।Ó कमलनाथ ने अपने पत्र में यह भी कहा कि आपने यह मान लिया है कि मेरी सरकार बहुमत खो चुकी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपने भाजपा से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ऐसा माना है। आपने कहा है कि 17 मार्च तक फ्लोर टेस्ट नहीं कराने पर यह माना जाएगा कि मुझे वास्तव में बहुमत प्राप्त नहीं है, यह पूरी तरह से आधारहीन और असंवैधानिक है। मैंने पिछले 15 महीने में विधानसभा में कई बार अपना बहुमत साबित किया है PLC.
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here