निष्पक्ष चुनाव के लिए हटाए गये 60 हजार से अधिक पोस्टर, बैनर

images (2)आई एन वी सी,
भोपाल, 
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए राजनैतिक दल और उनके कार्यकर्ताओं की प्रचार सामग्री को निरंतर हटाया जा रहा है। चुनाव की घोषणा के बाद लगातार आठवें दिन भी निर्वाचन अमले द्वारा शहरों और कस्बों से पोस्टर, बेनर, होर्डिंग, दीवार लेखन आदि को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रही। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिलों में शासकीय और निजी संपत्ति पर लगे 60 हजार 97 दीवार लेखन, पोस्टर, बेनर, होर्डिंग को हटाया गया। इनमें शासकीय संपत्ति पर लगे 53 हजार 92 पोस्टर, बेनर, दीवार लेखन शामिल हैं। इसी प्रकार निजी संपत्ति से 7005 प्रचार सामग्री हटाई गई है।
 
शासकीय संपत्ति से अब तक 13 हजार 677 दीवार लेखन, 19 हजार 424 पोस्टर, 11 हजार 775 बैनर तथा 8 हजार 216 अन्य सामग्री हटाई गई है। इस कार्रवाई में 737 प्रकरण दर्ज किये गये है। इसी तरह निजी संपत्ति से 2929 दीवार लेखन, 1999 पोस्टर, 1741 बेनर और 1629 अन्य सामग्री के प्रकरणों को दर्ज कर 7005 सामग्री हटाई गई।
 
आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन को लेकर आज छिंदवाड़ा कांग्रेस कमेटी के श्री प्रदीप सक्सेना द्वारा 39 भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई शिकायत पर जाँच की जा रही है। श्री गंगा प्रसाद तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत केकड़ा अमरवाड़ा ग्राम पंचायत के सचिव श्री जगन चंद्रवंशी के विरूद्ध की गई शिकायत पर एसडीएम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। होशंगाबाद से भाजपा के जिला महामंत्री श्री अखिलेश खंडेलवाल द्वारा प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष श्री अरूण यादव के विरूद्ध होशंगाबाद में भोपाल तिराहे की पुलिस चौकी पर पत्रकार वार्ता लेने के संबंध में जाँच की जा रही है। मंदसौर में सर्वश्री दिनेश जोशी, आशीष, ईश्वर सिंह चौहान द्वारा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के विरुद्ध बिना अनुमति के बैठक आयोजित करने की शिकायत पर कलेक्टर द्वारा जाँच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here