आई एन वी सी ,
दिल्ली,
इंडियन पीस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डा.रमेश कुमार पासी ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों द्वारा प्रापर्टी टैक्स, कनवर्जन चार्ज एवं पार्किंग शुल्क को लेकर जनता पर किये जा रहे अत्याचार की भत्र्सना की।
इंडियन पीस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डा.रमेश कुमार पासी ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों द्वारा प्रापर्टी टैक्स, कनवर्जन चार्ज एवं पार्किंग शुल्क को लेकर जनता पर किये जा रहे अत्याचार की भत्र्सना की।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मंहगाई तेज गति से बढ़ती जा रही है, उसे रोकने के लिए कहीं कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसके विपरीत जनता पर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा नये-नये कर लगाये जा रहे हैं। पार्किंग शुल्क के दायरे में छोटी-छोटी दुकानों को भी शमिल कर लिया गया है जो अनुचित है।
डाॅ. पासी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है-दोनों ही जनता के भक्षक हैं। कांग्रेस केन्द्र सरकार और दिल्ली में रहकर जुल्म ढा रही है तो भाजपा एम.सी.डी. में। जनता के प्रति दोनों की संवेदनाएं मर चुकी हैं। दोनों से जनता परेशान और बेहाल है।
उन्होंने कहा कि एम सी डी जनता को अपने विविध करों में रियायत प्रदान करे ताकि दिल्लीवासी राहत महसूस कर सकें।