आई एन वी सी,
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू भाषा में उत्कृष्ट रचनाओं को प्रति वर्ष पुरस्कृत किया जाता है, इसी क्रम में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ0 सुगरा मेंहदी की स्मृति में अकादमी द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट उर्दू की रचना एवं लेखन के लिए ‘डॅा0 सुगरा मेंहदी लिटरली अवार्ड फार नेशनल इन्टीग्रेशन’ के पुरस्कार की घोषणा की गई है।
यह पुरस्कार उर्दू में सर्वोत्कृष्ट रचना के लिए लेखक को दिया जायेगा। दो लाख रुपये की धनराशि का यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उर्दू के प्रसिद्ध लेखक को उनकी रचना के लिए प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी भाषा विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक घोष ने दी है।