अनुराधा सिंह
मुंबई (महाराष्ट्र). पंजाब नेशनल बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के. सी. चक्रबर्ती रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बनेंगे. आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव की अगुवाई वाली सर्च कमिटि ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय समिति के समक्ष कुछ नाम रखे थे, जिनमें से के. सी. चक्रबर्ती को चुना गया. चक्रबर्ती वी लीलाधर की जगह लेंगे, जो बैंकिंग मामलों के प्रभारी थे।
Once again great article. find material am glad I found speech to make next week, and this sort of.