आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना में 6 जनवरी को किसानों के खातों में 900 करोड़ रूपये की राशि डाल दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश भर में 26 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बनाया जा चुका है। इनके खातों में 31 हजार करोड़ की राशि डाली जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग तथा गरीब वर्ग के किसी भी व्यक्ति को बगैर जमीन के नहीं रहने दिया जायेगा। राज्य सरकार उनको जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनायेगी। साथ ही उन्हें उस जमीन पर पक्के मकान बनाकर दिये जायेंगें। इस साल ग्रामीण क्षेत्र में 5 लाख एवं शहरी क्षेत्रों में 3 लाख मकान बनवाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। बारहवीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज, नर्सिंग कॉलेज, आईआईटी आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए चाहे जितनी फीस लगे, उसको राज्य सरकार द्वारा भरा जायेगा।