एम्पी डिस्टिलरीज ने इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आइएमएफएल) के उत्पादन के लिये यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ गठबंधन किया

images (1)आई एन वी सी,
दिल्ली,
चेन्नई स्थित एम्पी डिस्टिलरीज लिमिटेड ने इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आइएमएफएल) के उत्पादन के लिये बेंगलुरू की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ गठबंधन किया है। आइएफएफएल का वितरण कर्नाटक में किया जायेगा। आइएमएफएल का उत्पादन कर्नाटक के कोलार जिले में अरभिकोठानुर गांव में स्थित कंपनी की इकाई में किया जायेगा। इससे कंपनी की टॉपलाइन और बॉटमलाइन विकास में सुधार आने की संभावना है। यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ किया गया यह अनुबंध शुरूआत में तीन वर्ष की अवधि के लिये होगा। इस विकासपरक घटना पर चर्चा करते हुये सुश्री निशा पुरुषोत्तमन, संयुक्त प्रबंध निदेशक, एम्पी डिस्टिलरीज लि. ने कहा, ‘‘कंपनी की भविष्य की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में यह गठबंधन महत्वपूर्ण है। हम इसे रणनीतिक गठबंधन के रूप में देखते हैं, जो कि हमें कर्नाटक में हमारे लिकर कारोबार में विकास करने में सक्षम बनायेगा। हमें इस उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है और यह साझेदारी के लिये अच्छा साबित होगा। कंपनी इस संयंत्र से पूर्व एशियाई देशों को आइएमएफएल के निर्यात के लिये विस्तृत योजना पर भी कार्य कर रही है।‘‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here