दिल्ली,
“भाषा सहोदरी -हिंदी ” दिनांक 08-03-2014 को GIP Mall NOIDA Sector 38A में शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के शुभ अवसर पर ‘काव्य गोष्ठी’ का आयोजन करने जा रहा है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाली महिलाओं के लिए ” सहोदरी सशक्त महिला सम्मान ” भी दिया जायेगा। ” एशियाई मैराथन चैंपियन 1992 – सुनीता गोदारा जी” व् “लक्ष्मी नगर क्षेत्र से विधायक दिल्ली सरकार श्री विनोद कुमार (बिन्नी) जी” मुख्य अतिथि रहेंगे। सुनीता गोदारा जी का किसी भारतीय महिला द्वारा 26 राष्ट्रों में 42 km मैराथन में 50 अंतर्राष्टीय मैडल जीतने का रिकॉर्ड रहा है। सुनीता जी खेलों के प्रचार कार्य में निरंतर योगदान देती रही है व वो एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। “भाषा सहोदरी -हिंदी ” दिनांक 08-03-2014 को GIP Mall NOIDA Sector 38A में शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के शुभ अवसर पर ‘काव्य गोष्ठी’ का आयोजन करने जा रहा है।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाली महिलाओं के लिए ” सहोदरी सशक्त महिला सम्मान ” भी दिया जायेगा। ” एशियाई मैराथन चैंपियन 1992 – सुनीता गोदारा जी” व् “लक्ष्मी नगर क्षेत्र से विधायक दिल्ली सरकार श्री विनोद कुमार (बिन्नी) जी” मुख्य अतिथि रहेंगे। सुनीता गोदारा जी का किसी भारतीय महिला द्वारा 26 राष्ट्रों में 42 km मैराथन में 50 अंतर्राष्टीय मैडल जीतने का रिकॉर्ड रहा है। सुनीता जी खेलों के प्रचार कार्य में निरंतर योगदान देती रही है व वो एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। काव्य पाठ के लिए आमंत्रित कवयित्रियों के नाम : श्रीमती कुसुम प्रबल जी श्रीमती सरोजनी प्रीतम जी श्रीमती नीलम मेदिरत्ता जी श्रीमती विजयलक्ष्मी जी श्रीमती ममता वार्ष्णेय जी श्रीमती नीलू पाटनी जी श्रीमती सुरभि सक्सेना जी श्रीमती अंजू चौधरी जी श्रीमती कनुप्रिया जी श्रीमती शशि श्रीवास्तव जी। सम्मानित महिलाओं में, सुश्री आभा खेत्रपाल जी (विकलांगता एंड समाज), श्रीमती अनुराधा अगत्से जी (संगीत), सुश्री रानी खानम जी (नृत्य), सुश्री सुनीता गोधरा जी (खेल एंड समाज), सुश्री रजनी गाँधी, श्रीमती दीपिका शर्मा जी (ज्योतिष) हैं। मुख्य संयोजक श्री जय कांत मिश्रा ने बताया की आज देश में महिलाओं की आज़ादी, शिक्षा एवं सुरक्षा अहम् मुद्दा है। “भाषा सहोदरी हिन्दी” उन महिलाओं को आगे बढाने का काम निरंतर देश भर में करता रहेगा।