नई दिल्ली,
विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘ओमजी मजदूर महासंघ‘‘ तथा भारतीय समता समाज व नेशनल पेन्थर्स पार्टी एवम् ‘‘ओमजी हिन्दू महासभा‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में मजदूरों के सभी मांगों को मनवाने हेतु जन्तर मन्तर पर डॉ0 स्वामी ओमजी के नेतृत्व में धरना देते हुये विश्व मजदूर दिवस मनाया गया। उपरोक्त सुअवसर पर ‘‘ओमजी मजदूर महासंघ के व ओमजी हिन्दू महासभा आदि सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक अन्य 31 वैश्विक संस्थाओं के संस्थापक तथा वैश्विक अध्यक्ष व फायर ब्रान्ड नेता, क्रान्तिवीर ‘‘डॉ0 स्वामी ओमजी महाराज‘‘ ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी राज्यों के सत्तारूढ़ व विपक्षी पार्टियों तथा राज्य व केन्द्र सरकारें ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम को पूर्णतः लागू नहीं करके सभी प्रकार के श्रमिक वर्गो का पिछले 60 सालों से लगातार भीषणतम शोषण कर रही है उन्हें राजनैतिक आजादी तो मिली लेकिन आर्थिक आजादी के लिये वे आज भी तरस रहे है अतः सभी दैनिक वेतन भोगियों, ैण्च्ण्व्ण्ष्ेए ैण्ैण्ठण् छण्ल्ण्ब्ण्ए टवसनदजममते अस्थायी-शिक्षकों व सुरक्षा कर्मियों, बेरोजगार युवकों, किसानों, कूड़ा बीनने वालों, बाल मजदूरों, रेहड़ी पटरी वाले मजदूरों आदि के सभी मांगों को मनवाने हेतु डॉ0 स्वामी ओम जी के नेतृत्व में अन्य सभी सम्बद्ध ट्रेड यूनियनों के व मजदूर संघों के सहयोग से राष्ट्रव्यापी जनान्दोलन किया जायेगा।
विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘ओमजी मजदूर महासंघ‘‘ तथा भारतीय समता समाज व नेशनल पेन्थर्स पार्टी एवम् ‘‘ओमजी हिन्दू महासभा‘‘ के संयुक्त तत्वावधान में मजदूरों के सभी मांगों को मनवाने हेतु जन्तर मन्तर पर डॉ0 स्वामी ओमजी के नेतृत्व में धरना देते हुये विश्व मजदूर दिवस मनाया गया। उपरोक्त सुअवसर पर ‘‘ओमजी मजदूर महासंघ के व ओमजी हिन्दू महासभा आदि सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक अन्य 31 वैश्विक संस्थाओं के संस्थापक तथा वैश्विक अध्यक्ष व फायर ब्रान्ड नेता, क्रान्तिवीर ‘‘डॉ0 स्वामी ओमजी महाराज‘‘ ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी राज्यों के सत्तारूढ़ व विपक्षी पार्टियों तथा राज्य व केन्द्र सरकारें ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम को पूर्णतः लागू नहीं करके सभी प्रकार के श्रमिक वर्गो का पिछले 60 सालों से लगातार भीषणतम शोषण कर रही है उन्हें राजनैतिक आजादी तो मिली लेकिन आर्थिक आजादी के लिये वे आज भी तरस रहे है अतः सभी दैनिक वेतन भोगियों, ैण्च्ण्व्ण्ष्ेए ैण्ैण्ठण् छण्ल्ण्ब्ण्ए टवसनदजममते अस्थायी-शिक्षकों व सुरक्षा कर्मियों, बेरोजगार युवकों, किसानों, कूड़ा बीनने वालों, बाल मजदूरों, रेहड़ी पटरी वाले मजदूरों आदि के सभी मांगों को मनवाने हेतु डॉ0 स्वामी ओम जी के नेतृत्व में अन्य सभी सम्बद्ध ट्रेड यूनियनों के व मजदूर संघों के सहयोग से राष्ट्रव्यापी जनान्दोलन किया जायेगा।
इस मौके पर भारतीय समता समाज के अध्यक्ष श्री कलीराम तोमर, नेशनल पैन्थर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला आदि अनेकों नेताओं ने भी सम्बोधित किया।