बॉलीवुड के एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। इस समय दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों पिछले दिनों साथ में मालदीव वेकेशन पर भी गए थे। दोनों के बीच का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में फैंस दोनों की शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। ऐसे में शिबानी दांडेकर ने पहली बार फरहान अख्तर संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है। शिबानी दांडेकर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान फरहान अख्तर के साथ रहते हुए दोनों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला और यही वजह है कि दोनों अब पहले से भी ज्यादा एक-दूसरे के करीब आ गए हैं। वे बताती हैं कि ‘हर कोई मुझसे और फरहान से हमारी शादी के बारे में बात कर रहा है। लेकिन, अभी हम दोनों के बीच ये सवाल नहीं आया है। मैं सबसे यही कह रही हूं कि सोच कर बताऊंगी।’ अपनी और फरहान अख्तर की बॉन्डिंग पर बात करते हुए शिबानी कहती हकि कि ‘हम एक साथ वर्कआउट करते हैं। साथ फिल्में देखते हैं और साथ खाते हैं। एक साथ जमकर एंजॉय करते हैं।’ बता दें, फरहान और शिबानी बीते 3 सालों से साथ हैं। इसके पहले फरहान अख्तर ने अधुना भवानी से शादी की थी और 17 सालों बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। अधुना एक बड़ी हेयर स्टाइलिस्ट हैं और इन दिनों निकोलो मोरिया के साथ रिश्ते में हैं। निकोलो डिनो मोरिया के भाई हैं।PLC