68 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रमुख आयोजक श्री हरि ओम शर्मा एवं स्कूल के निर्देशक श्री अरविंद शर्मा ने प्रेस को बताया कि फुटबॉल के राज्य स्तरीय महाकुंभ का यह भव्य आयोजन राजस्थान के अनेकों फुटबॉल खिलाड़ियों एवं फुटबॉल प्रेमियों के लिए तसीमों गांव एक सप्ताह तक क्रीड़ा स्थली बना रहेगा।
राज्य भर से आए 14 वर्ष तक की आयु के फुटबॉल खिलाड़ी अपने-अपने खेल हुनर और प्रतिभा का परिचय देकर फुटबॉल की दुनिया को रोशन करने का प्रयास करेंगे।
ज्ञात रहे कि इस राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन धौलपुर जिले के मां भागवती विद्यापीठ तसीमों में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ओलंपियन श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ डी. पी. शर्मा को आमंत्रित किया है जो अभी अभी भारत आए हैं इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए।