आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,उत्तराखंड से पूर्व सांसद तरुण विजय केंद्रीय वित्त मंत्री और जी एस टी के मुख्या वास्तुकार अरुण जेटली से मिले और उनको उत्तराखंड की ओर से विशेष बधाई दी तथा प्रदेश में न्योता दिया।
श्री जेटली ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में स्नेह से आभार स्वीकार किया और कहा की सभी कार्यकर्ताओं को जी एस टी के बारे में जनता को सही जानकारी देने का अभियान करना चाहिए।
तरुण विजय ने कहा कि श्री मोदी और श्री जेटली भारतीय इतिहास में ईमानदारी और जन विश्वास के महानतम प्रतीक बन गए हैं