श्री प्राज्ञ महाविद्यालय विजयनगर मे भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर एवं श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति के तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन l छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छ भारत अभियान मे सहयोग की शपथ भी दिलवाई l
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर ,
श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति के तत्वाधान में भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग व प्रतीभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुमानसिंह जी करर्नावट ,श्री प्रेमराज जी बोहरा, श्री महावीर जी कचारा रहे। श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति, बिजयनगर शिक्षा के क्षैत्र में लगातार 50 वर्षो से कार्य करती आ रही है। इसी क्रम में संस्था द्वारा क्षैत्र की समस्त राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 12 कॉमर्स एवं विज्ञान मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उनके अध्यापकों, संस्थाप्रधानों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रतीभा सम्मान समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग के प्रोग्राम में बोलते हुए भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक श्री पीएम भारद्वाज जो कि देश के जाने माने मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी है ने कहा की गुरूओं का सम्मान होना चाहिये क्योकि वो ही देश को सुपरपावर बनवा सकते है।
उन्होंने कहा की छात्रों को अपनी रूची के अनुसार कैरियर का चुनाव करना चाहिये एवं अपनी शक्ति एवं मेहनत का शत प्रतिशत लगा देना चाहिये ,जिससे की सफलता कदम उनके कदम चूमे । ईश्वर ने प्रत्येक मनुष्य को बहुत सारी शक्ति दी हुई हैं अतः उसका उपयोग सम्पुर्ण मेहनत व ईमानदारी से करना चाहिये l
श्री भारद्वाज ने “आल इज पॉसिबल ” का नारा भी दिया।
राष्ट्रीय स्तर मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने स्वच्छ भारत अभियान की उपयोगिता बताई एवं सभी से पूर्ण सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि बच्चों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का पूरा अध्ययन करना चाहिए l मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छ भारत अभियान मे सहयोग की शपथ भी दिलवाई l
भारद्वाज फाउंडेशन के सदस्य श्री दीपक पारीक ने कक्षा 12 वी के बाद अपने कैरियर के चुनाव के बारे में व विद्यार्थी कौन कौन से कोर्सेज ,डिग्री, डिप्लोमा कर सकता है उसके बारे मे विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने कहा की जिसकी इच्छा शक्ति मजबूत हो उसकी स्कील बनाई जा सकती है।
सभी अथितियों, संस्था प्रधानो ,अध्यापकों एवं मोटीवेसन काउंसलर तथा भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर का प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. नवलसिंह जैन, प्राचार्य डॉ.दुर्गा मेवाड़ा ने स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया ।
श्री प्राज्ञ महाविद्यालय एवं भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित प्रोग्राम को बड़ी संख्या में छात्रों एवं शिक्षक गणों ने अटेंड किया एवं सभी ने बहुत पसंद किया एवं इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की l