शनि ग्रह अस्त 2023 – मिलेगा साढ़ेसाती और ढैया में रिलीफ
करम और न्याय के अधिपति अस्त होने वाले हैं शनि ग्रह फरवरी 5, 2023, रविवार को 06:47 पी एम बजे पर अस्त हो जाएंगे और पूरे 36 दिन अस्त रहेंगे और शनि मार्च 13, 2023, सोमवार को 05:37 ए एम बजे दुबारा उदित हो जाएंगे यह अस्त अवधि कुल 36 दिन की है।
सूर्य सिद्धान्त के अनुसार, ग्रह के अस्त व उदय होने के अनुमानित समय की गणना कोणीय पृथक्करण के आधार पर की जा सकती है। शनि अस्त की गणना के लिये सूर्य के दोनों ओर 15° का कोणीय पृथक्करण का वर्णन सूर्य सिद्धान्त में मिलता है।
शनि फरवरी 5, 2023, रविवार को मंगल के नक्षत्र धनिष्ठा में अस्त हो रहे हैं यानी की जिन लोगो की शनि या मंगल की महादशा अंतर् दशा चल रही हैं तो उन्हें कुंडली अनुसार बुरा या अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
जो लोग शनि मंगल की राशि वाले हैं उनपर भी विशष प्रभाव पडेगा ,जिन लोगो की शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं उनको कुछ रिलीफ मिलेगा।