विश्व के 45वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु तंत्र धर्म श्री महाकुंभ 2025 में जयपुर की ज्योतिषाचार्या प्रोफेसर अनुरागा शर्मा को महाकुंभ परिसर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में इंडियन एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के अमृत कलश सम्मान अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व इंडियन एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष महामंडलेश्वर महर्षि जान्ह्वी एवं महामंडलेश्वर श्री श्री बाल योगी अलखनाथ अवधूत ने बताया कि वर्ल्ड एस्ट्रो फेडरेशन की सर्वोच्च सिंडिकेट ने ज्योतिष आचार्य अनुरागा शर्मा को यह अमृत कलश अंतर्राष्ट्रीय सम्मान उनके द्वारा ज्योतिष को निशुल्क सेवा के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए अभिशंषा की थी।
इस अवसर पर प्रोफेसर अनुरागा का त्रिशूल, सम्मान पत्र एवं सूक्ष्म गंगा अमृत कलश प्रदान कर सम्मानित करते हुए तक्षक पीठाधीश्वर ब्रह्म ऋषि एवं मंडल प्रभारी श्री पंचदश नाथ जूना अखाड़ा प्रयागराज ने कहा कि देवी स्वरूप आचार्या अनुरागा बहुत ही अति विशिष्ट पवित्र आत्मा एवं देश की विदुषी महिला हैं जिन्हें अमृत कलश अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करते हुए भारतीय परंपरा का प्राचीनतम जूनागढ़ अखाड़ा एवं समस्त विश्व संत जन समुदाय स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।
ज्ञात रहे कि प्रोफेसर अनुरागा राजस्थान केशोरायपाटन स्थित पाटन कन्या महाविद्यालय की सहसंस्थापिका हैं जो संस्कृति, संस्कार एवं शिक्षा के लिए पूरे राजस्थान में सेवा के रूप में जाना जाता है।