सारथी ग्लोबल स्कूल में पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, विद्युत नगर, जयपुर स्थित सारथी ग्लोबल स्कूल ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत एक भव्य और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया, जिनका संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें भविष्य में स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

dr-dp-sharma-pm-modi-birthday-seva-pakhwada

​प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति और उनका संदेश
​कार्यक्रम का उद्घाटन ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के ब्रांड एंबेसडर और संयुक्त राष्ट्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट डॉ. डीपी शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “स्वस्थ बालक ही एक सशक्त भारत की नींव है। हमें आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पर समान ध्यान देना होगा।” डॉ. शर्मा ने जंक फूड की बढ़ती खपत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूलों, चिकित्सा संस्थानों और डाइटिशियन को मिलकर शोध करना चाहिए ताकि भारतीय पारंपरिक और पौष्टिक भोजन को बच्चों के लिए और अधिक आकर्षक बनाया जा सके।

​स्कूल का दृष्टिकोण और स्वास्थ्य पर जोर
​इस विशेष आयोजन का नेतृत्व स्कूल की संस्थापिका श्रीमती लकेश चौधरी और निदेशक मेजर विकास चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि सारथी ग्लोबल स्कूल केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर ही नहीं, बल्कि बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर भी निरंतर ध्यान देता है। उन्होंने कहा, “शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता के बिना अधूरी है। सारथी ग्लोबल स्कूल में, हम हर बच्चे के समग्र विकास—शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक—पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”

​स्वास्थ्य सेवाएं और अभिभावकों की प्रतिक्रिया
​इस शिविर में NIO Clinic के डॉक्टरों की एक टीम ने बच्चों की आँखों और दाँतों की जाँच की, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श सत्र और अभिभावकों के साथ स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएँ भी कीं। इस पहल को सैकड़ों बच्चों और उनके अभिभावकों ने अत्यंत सराहा, जिन्होंने इसे एक सार्थक और सराहनीय कदम बताया। यह शिविर बच्चों और उनके परिवारों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here