किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने अकाली दल व आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा। सिद्धू ने कहा कि अकाली दल ने यह कानून बनाया और फिर उसे डिफेंड किया। वहीं, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने इनमें से एक कानून लागू कर दिया। इसके बाद दोनों पार्टियों के नेता मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं।
इस पर AAP के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा से सिद्धू को जवाब मिल गया है। चड्ढा ने करारा तंज कसते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू पंजाब की राजनीति के राखी सावंत हैं। लगातार कैप्टन पर हमला करने की वजह से कांग्रेस हाईकमान ने उनकी खिंचाई की थी। जिसके बाद थोड़े बदलाव के लिए सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। हालांकि कल से फिर सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बोलना शुरु कर देंगे। इसको लेकर अब सिद्धू की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। PLC