थिएटर टॉक करेंगे मानव कौल

manav kaul2आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
सभी कलाओं के आग्रहों को साथ लेकर अपने काम में शामिल करती कला संस्था विहान ड्रामा वर्क्स आगामी 2 जुलाई 2015 को शाम 5 बजे डिपो चौराहा स्थित कैफे ‘टी टॉक्स’ में अपनी द्वैमासिक रंग-परिचर्चा ‘थिएटर टॉक’ का आयोजन करने जा रही है। इस बार ‘थिएटर टॉक’ के इस आयोजन में थिएटर और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मानव कौल इस टॉक में होंगे। मानव कौल मुंबई में पिछले डेढ़ दशकों से थिएटर करते रहे हैं और उनके कई नाटकों शक्कर के पाँच दाने, पीले स्कूटर वाला आदमी,पार्क, लाल पेंसिल, कलर ब्लाईंड, को देश के रंग जगत के प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। एक लेखक और निर्देशक होने के अलावा मानव अभिनेता के तौर पर काई पो चे, जजन्तरम ममन्तरम, सिटी लाइट्स, 1971 जैसी कई फिल्मों में सराहे जा चुके हैं। फिलहाल प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल-2 की शूटिंग के सिलसिले में शहर में ही हैं।

मानव कौल के साथ होने वाली यह ‘थिएटर टॉक’ इस अर्थ में अलग और अनूठी होगी कि जहां थिएटर को अब तक एक बुद्धिजीवियों के मनोरंजन से जोड़कर देखा जाता है और हॉल में बहुत ही चुने हुए लोग नाटक देखने के लिए जाते हैं, वहीं इस बार यह बातचीत इस बार पारंपरिक तरीकों से अलग डिपो चौराहे स्थित कैफे ‘टी टॉक्स’ में होगी।

शहर के थिएटर इतिहास में संभवतः यह पहला मौका होगा जब ‘थिएटर टॉक’ जैसा आयोजन इस तरह से खुले परिसर में किया जाएगा।

जानकारी देते हुए ‘विहान’ के फाउंडर्स सौरभ अनंत और सुदीप सोहनी ने बताया कि ‘विहान’ के साथ हमारी कोशिश शुरू से ही थिएटर के साथ सारी कलाओं को जोड़ने की रही है। इसलिए ‘विहान’ के नाटकों के अलावा थिएटर फेस्टिवल आरोह, रंग संगीत, लिट्रेचर आधारित ‘पोएटिक्स’, थिएटर वर्कशॉप‘थिएट्रिक्स’, ‘थिएटर टॉक’ जैसे कई तरह के आयोजन हम करते रहे हैं जिसका मकसद नए लोगों को कलाओं से जोड़ना रहा है। थिएटर टॉक में ही अब तक ख्यात अभिनेत्री उत्तरा बाओकर, एनएसडी के अब्दुल लतीफ़ खटाना, ख्यात कवि कथाकार संतोष चौबे, रंग निर्देशक संजय उपाध्याय, कला समीक्षक विनय उपाध्याय, संगीतकार भूषण भट्ट, अभिनेता व निर्देशक अनूप जोशी ‘बंटी’ जैसे कई नाम शिरकत कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here