जापान ने शुरू की चीन से निपटने की तैयारी

जापान ने चीनी दादागिरी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अंतरिक्ष से दागी जाने वाली महाविनाशक हाइपरसोनिक मिसाइल से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। जापान ने अपनी मिसाइल रक्षा क्षमता को मजबूत करने का संकेत दिया है। जापान ने यह ऐलान उस समय पर किया है, जब चीन ने हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल का अंतरिक्ष से धरती पर हमला करने के लिए टेस्‍ट किया है।जापानी प्रवक्‍ता ने इस दौरान चीन के परीक्षण का भी जिक्र किया। जापान सरकार के मुख्‍य कैबिनेट सेक्रेटरी मतसूनो हिरोकाजू ने कहा कि चीन दुनियाभर के मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को तबाह करने में सक्षम और परमाणु हथियार ले जाने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का तेजी से विकास कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि चीन लगातार बढ़ते अपने रक्षा खर्च को लेकर पारदर्शी नहीं है।चीन लगातार अपने परमाणु हथियारों और मिसाइलों की क्षमता और संख्‍या को बढ़ा रहा है। उन्‍होंने चेतावनी दी कि चीन का समुद्र और हवा में तेजी से सैन्‍य गतिविधियों का विस्‍तार क्षेत्रीय और वैश्विक समुदाय के लिए बड़े सुरक्षा चिंता का विषय है।
जापानी प्रवक्‍ता ने माना है कि कई खतरे हैं, जिनका परंपरागत उपकरणों से जवाब देना संभव ही नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जापान हवा में खतरे की पहचान करने की अपनी क्षमता, निगरानी और उसको तबाह करने की ताकत को सुधारेगा। उन्‍होंने कहा कि जापान अपनी व्‍यापक हवाई और मिसाइल रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा जो कंप्‍यूटर नेटवर्क के जरिए काम करता है। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here