आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
रंगमंच पर अपनी रचनाधर्मी उपस्थिती और प्रयोगों के लिए देश भर में चर्चित ‘विहान’ में बाल सृजन इकाई ‘स्वप्नयान’ के अंतर्गत अब हर रविवार बच्चों के लिए स्पेशल संडे क्लासेस होंगी। ‘संडे क्लासेस, फन डे क्लासेस’ थीम पर हर रविवार होने वाली इन क्लासेस का मकसद बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करना तथा उनके हुनर को तराशना है। इन स्पेशल क्लासेस में संगीत, थिएटर, लेखन, चित्रकला, स्कल्पचर, नृत्य आदि के अलावा बॉडी मूवमेंट,स्पीच, परसनालिटी डेवलपमेंट जैसी कई विधाओं पर लेक्चर, वर्कशॉप, वन ऑन वन डिस्कशन, प्रेसेंटेशन, फिल्म, गेस्ट फेकल्टी और बच्चों के लिए तैयार किए गए स्पेशल कंटेन्ट के ज़रिये उनकी कलात्मकता और रचनाधर्मिता को विकसित करने पर ज़ोर रहेगा। जानकारी देते हुए ‘स्वप्नयान’ के निदेशक,वरिष्ठ रंगकर्मी एवं संगीतकार हेमंत देवलेकर ने बताया कि ‘विहान’ के द्वारा पिछली कार्यशालाओं में बच्चों का ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला साथ ही उनमें कलाओं के प्रति अद्भुत ऊर्जा है। ‘विहान’ के संस्थापक, युवा निर्देशक सौरभ अनंत और युवा फिल्मकार सुदीप सोहनी ने बताया कि ‘विहान’ की स्थापना से ही हमारा आग्रह सभी कलाओं को साथ लेकर उन मीडियम्स में काम करना रहा है। इसलिए हमने पाठ्यक्रम की तर्ज पर बच्चों के लिए विभिन्न कलाओं की ‘संडे स्पेशल क्लासेस’ का आयोजन किया है। इसमें प्रवेश की पात्रता 18 वर्ष या उस से कम की होगी। अधिक जानकारी लिए 09967647822, 07879625187 पर संपर्क किया जा सकता है।
Home Film and Entertainment Cinema विहान’ की चिल्ड्रेन थिएटर विंग ‘स्वप्नयान’ में होंगी कलाओं की स्पेशल संडे...