राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशंस में हरिमोहन सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। यह पीएचडी राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के रिसर्च सेंटर, महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट, अंबाबाड़ी जयपुर से दी गई।
हरिमोहन सिंह का शोध विषय था:
“Predictive Enhancement of the Thermo-Physical Properties of Nanofluids for Industrial Applications Using Machine Learning Approach.”
इस शोध कार्य का निर्देशन डॉ. डीपी शर्मा, कंप्यूटर साइंटिस्ट और यूनाइटेड नेशंस से जुड़े डिजिटल डिप्लोमेट ने किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि अगर यह शोध व्यावहारिक धरातल पर लागू होता है, तो यह न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत में इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस, विशेषकर कूलेंट और इंजन कूलिंग क्षेत्र, को एक नई दिशा दे सकता है।
यह शोध कार्य इतना चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण है कि भारत में इस क्षेत्र में पहले सिर्फ एक पीएचडी तमिलनाडु से ही पूरी हो पाई थी।
हरिमोहन सिंह की इस उपलब्धि से भारतीय शोध समुदाय में मशीन लर्निंग और नैनो फ्लूइड्स के इंडस्ट्रियल उपयोग के क्षेत्र में नई संभावनाओं का मार्ग खुलता दिख रहा है।















