नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई सेशंस कोर्ट में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज़ और ड्रग पैडलर के बीच व्हाट्सएप चैट के आधार पर दावा किया कि आर्यन खान ड्रग्स की अवैध तस्करी में शामिल था वह ड्रग्स की खरीद और वितरण का हिस्सा था। दूसरी ओर, बचाव पक्ष, शाहरुख के बेटे के वकील ने कहा कि क्रूज में ड्रग्स छापेमारी के दौरान आर्यन वहां मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा, ‘आर्यन के पास कैश नहीं था इसलिए वो ड्रग्स खरीद नहीं सकता था। उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला इसलिए वो इसका सेवन नहीं करने वाला था।’चेक इन करने से पहले ही एनसीबी ने इन्हें हिरासत में लिया। वकील ने कहा, ‘पूरा मामला दोपहर 2 अक्टूबर को शुरू होता है जब मेरे क्लाइंट को एक क्रूज़ शिप में बुलाया जाता है। प्रतीक गाबा ने बुलाया था जो आर्गेनाइजर नहीं है और न ही वो गिरफ्तार हुए हैं। उनके कहने पर यह (आर्यन) वहां पहुंचे लेकिन चेक इन करने से पहले ही एनसीबी ने इन्हें हिरासत में लिया।’
अमित देसाई ने कहा, ‘अरबाज़ मर्चेंट से 6 ग्राम चरस मिला, लेकिन इसमें दोनों (आर्यन और अरबाज) का नाम जोड़ा गया। आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आर्यन पर बात करता हूं। जानकारी के आधार पर एनसीबी को पता चला कि कुछ लोग ड्रग्स का सेवन और बेचने का काम करने वाले हैं लेकिन जो जानकारी मिली, उसके आधार पर आप दे खें कि आर्यन के पास कुछ मिला ही नहीं। न उन्होंने इसका इस्तेमाल किया, न उनके पास ड्रग्स मौजूद था और न ही उन्होंने इसको बेचा। जिस जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई, वो जानकारी आर्यन के मामले में गलत साबित हुई। आर्यन के पास न ही ड्रग्स था, न ही उन्होंने इसका उपयोग किया, न कनज्यूम किया और न ही इसे बेचा।’ दूसरी ओर, अनिल सिंह ने कहा, ‘यह कहना इतना आसान नहीं है कि मैंने ड्रग्स केवल मेरे अपने सेवन के लिए लिया, इसलिए ड्रग्स के जड़ तक जाने के लिए जांच शुरू है। आर्यन खान, अरबाज़ और ड्रग पैडलर के बीच व्हाट्सएप चैट भी मिले हैं। हमने यह चैट अदालत को बताए हैं, आपको भी देता हूं। इसमें बड़ी मात्रा की बात की गई है। ज़ाहिर सी बात है कि यह केवल अपने उपयोग के लिए नहीं है। ऐसे दूसरे भी चैट हैं, जो मैं अदालत में नहीं पढ़ना चाहता लेकिन अंतराष्ट्रीय पैडलर से बातचीत सामने आई है जिसमें हार्ड ड्रग्स का ज़िक्र है। PLC