नूर जम्शेद्पुरी की ग़ज़ले



– नूर जम्शेद्पुरी –

– ग़ज़ले – 

ये ज़िन्दगी है क्या पहेलियों की इक किताब है
सवाल हैं कई मगर नहीं कोई जवाब है

ये मुद्दतों से जो मेरी नज़र में है बसा हुआ
उड़ा रखी है मेरी नींद मेरा कैसा ख्वाब है

नज़र तो आये राह में हसीन रास्ते मगर
क़दम बढ़ाये जब वहां मिला फक़त सराब है

उसी को होगा याद जिसने खुद को यां भुला दिया
किताबे इश्क़ का अजब सबक अजब निसाब है

किसी का कुर्ब और किसी का साथ दोस्तो यहाँ
जो खुश नसीब लोग हैं उन्ही को दस्तियाब है

निगाह मुन्तज़िर रही कि पाऊं इक झलक मगर
हैं बज़्म में अज़ीज़ सब हमीं से इक हिजाब है

वरक़ पलट के देख लूंगी मैं कभी भी कल मेरा
किसी किताब में रखा ये ख़ुश्क सा गुलाब है

नहीं बचा है रंगों रूप में अगरचे नूर अब
ताखाय्युलात में मगर अभी तलक शबाब है

2

उल्फत का निगाहों में समुन्दर न मिलेगा
कल वक्त कोई आज से बेहतर न मिलेगा

हम तकते थे महमान की कल राह मगर अब
खुश अपनों की आमद से कोई घर न मिलेगा

बेलौस जो कर गुज़रे यहाँ कौम की ख़िदमत
ऐसा कोई इस दौर में रहबर न मिलेगा

मुँह फेर ग़रीबों से अगर जाये गा कोई
कल उसके लिए खुलता कोई दर न मिलेगा

दौलत जो बहु लाएगी कल देखना उसमे
इक शर्म-ओ-हया का कोई जेवर न मिलेगा

फूलों का चमन मिलता है काँटों से गुज़र कर
किस्मत का यहाँ कोई सिकंदर न मिलेगा

जो साथ गुज़ारे हैं तेरे दीद के काबिल
नज़रों को मेरी फिर कोई मंज़र न मिलेगा

सब कोशिशें बेकार हैं पाने की तेरी, नूर
जबतक कि तेरे दिल के ये अन्दर न मिलेगा

3

वो यूँ दिल में समाता जा रहा है
हर इक वादा निभाता जा रहा है

यकीं के जुगनुओं से कोई देखो
मेरी पलकें सजाता जा रहा है

तमन्ना दिल में जीने की लगे है
कोई फिर से जगाता जा रहा है

बिछा कर फूल राहों में मेरी वो
हर इक काँटा उठाता जा रहा है

खिला कर कुछ वफ़ा के फूल मेरे
जगह दिल में बनाता जा रहा है

बचाना नूर मक़सद है हवा से
दिए की लौ बचाता जा रहा है

_____________________

परिचय – :

नूर जहाँ

शिक्षिका व् शायरा

तखल्लुस ( कलमी नाम)  नूर जम्शेद्पुरी

मूलतः जमशेद पुर झारखण्ड की रहने वाली हैं ,अभी रियाद के स्कूल में शिक्षिका हैं , पिछले 12 सालो से  यहाँ बच्चो को उर्दू पढ़ा रही हैं , नूर जम्शेद्पुरी का गज़लों ,अद्व ओ अदावत से
पुराना नाता हैं अब 600 से ज़्यादा गज़ले लिख चुकी हैं l

संप्रति-  :  रियाद (सऊदी अरब)  में International Indian public school में वरिष्ठ शिक्षक पद पर कार्यरत

संपर्क – Phone no…00966568417298 E mail: noorja2@yahoo.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here