मुफ्त की रेबड़ी : अब मोहल्ला क्लीनिक में मेडिकल टेस्ट होंगे बिलकुल मुफ्त

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

मुफ्त की रेबड़ी की कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार नए साल यानी एक जनवरी से अपने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों पर 450 तरह की जांच मुफ्त में करेगी।

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान समय में दिल्ली सरकार द्वारा नि:शुल्क मेडिकल जांच की संख्या 212 है। सरकार के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांच मुफ्त करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध होगी।इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है। हेल्थकेयर भी महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।

विपक्ष ने दिल्ली सरकार के इस मुफ्त की रेबड़ी की कार्क्रम को जम कर कोसा हैं तो दूसरी और दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस ऐलान से गदगद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here