आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे उपेक्षित वर्ग अथार्त कुष्ट रोगियों की सेवा करना सबसे बड़े पुण्य ने कार्य ऐसा ही कुछ मानते है S.S Moral Education And Training Institute के पैरामेडिकल के शिक्षक व् छात्र/ छात्राए इसीलिए आज ताहिरपुर स्थित कुष्ठ आश्रम जो कि (एशिया की सबसे बड़ी कुष्ठ रोगियों की बस्ती है ) इसमे S.S Moral Education And Training Institute के शिक्षक व् छात्र / छात्राओ ने निःशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया .
शिविर में आँखों की जाँच, रक्तचाप, मधुमेह , ब्लड ग्रुप ,आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया। 270 रोगियो की जाँच की गयी जिस में 35 मोतियाबिंद के मरीज निकले जिनकी ऑपरेशन की जिम्मेदारी एसएस नैतिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने ली है | इसके अलावा पैरामेडिकल विद्यार्थि द्वारा कुष्ठ रोगियों की मरहम पट्टी की गयी।
S.S Moral Education And Training Institute के सभी सेवा कार्य दान राशि पर आधारित है आप भी इनके सेवा कार्य में सहयोग कर सकते हैं
For UPI Payments – : 9968468585
E-mail- : ssmet023@gmai.com/
Address-
Tahirpur Shahdra Delhi 110095
इस दौरान एसएस नैतिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के जितने भी कुष्ठ एवं स्लम बस्ती में इसी द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा इसी दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया पैरामीडकल विद्यार्थि द्वारा नि शुल्क स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ (स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम )भी जगह चलाया जाएगा।
एस.एस मोरल सहयोग दल से विनय , आदिल हुसैन , मुकेश कुमार ,रिया सिंह ,,कृति गुप्ता , कृष्ण मुरारी इत्यादि उपस्थित रहे।
[…] फाउंडेशन के संस्थापक अशोक कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए […]