शिमला । कोरोना संक्रमण का खौफ दिखे-दिखे कम हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में नियमों में छूट के साथ ही शनिवार और रविवार को एक बार फिर शिमला गुलजार हो गया।शिमला में वीकेंड बिताने के लिए करीब 40 हजार पर्यटक पहुंचे। बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में गाड़ियां भी शिमला पहुंची। इसकारण कई जगह पर जाम की स्थिति भी बन गई। बीते एक सप्ताह के अंदर ही 26,262 वाहन दूसरे राज्यों से शिमला पहुंचे। वहीं शनिवार और रविवार को सिर्फ दो दिनों में ही शिमला में 10 हजार वाहन शिमला पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के शिमला पहुंचने पर कई जगह जाम की स्थिति देखने को मिली। शहर की मुख्य सड़क के साथ ही 73 जगहों पर काम चल रहा है। रविवार को इसी के चलते सैकड़ों गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं।
पर्यटकों के आने के साथ भी कारोबारियों के मुंह पर एक बार फिर मुस्कुराहट आने लगी है। शनिवार-रविवार को आए पर्यटकों के बाद पर्यटन निगम के होटलों में 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी रही। वहीं अन्य दिनों में 30 से 35 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के नजदीक होने के चलते यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की बड़ी संख्या के साथ ही कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। रिज मैदान की स्थिति देखने पर ऐसा लगता है जैसा मेला लग गया हो। सामान्य दिनों की तरह ही पर्यटक यहां पर घूम रहे हैं। ज्यादातर पर्यटक बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं लेकिन इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। PLC.