आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर : द इंस्टीट्यूशंन ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया) द्वारा इंजीनियर पीएम भारद्वाज जो कि राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी हैं एवं भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की चार संस्थाओं के एमडी / सीएमडी भी रह चुके हैं को इंस्टीट्यूशंन ऑफ इंजीनियर्स के राजस्थान स्टेट सेंटर, टोंक रोड जयपुर में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया l
अवार्ड देते समय द इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स के राजस्थान सेंटर के चेयरमैन इंजीनियर गुंजन सक्सैना ने बताया कि लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इंजीनियर पीएम भारद्वाज को विगत 48 वर्षों से जो अभूतपूर्व सेवाएं उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान की है उसके तहत दिया जा रहा है l
प्रोग्राम में भारत सरकार के डिपार्टमेंट डी ओ टी के पूर्व सलाहकार इंजीनियर डीपी परिहार मुख्य अतिथि थे l
इस मौके पर बड़ी संख्या में इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया l
प्रोग्राम में काउंसिल मेंबर इंजीनियर सज्जन सिंह यादव , सेक्रेटरी इंजीनियर सुदेश रूप राय ने भी अपने विचार प्रकट करें एवं सभी अभियंताओं को अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया l
सभी ने इंजीनियर पीएम भारद्वाज द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व कार्य करने के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की l प्रोग्राम बहुत ही सफल रहा l